बर्नपुर : आईएसपी बर्नपुर के कॉनफ्लुएन्स हॉल में राजभाषा विभाग द्वारा राजभाषा स्वर्ण जयंती वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में हिंदी साहित्य बनाम राजभाषा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि यह स्वर्ण जयन्ती कार्यक्रम पूरे उल्लास, गरिमा और रचनात्मक ऊर्जा के साथ आयोजित किया गया। यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भाषा, साहित्य और संस्कृति के प्रति समर्पण का प्रतीक था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (संकार्य) दीप्तेन्दु घोष एवं पूर्व कार्मिक इस्को-कुल्टी के संजीव उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी सीएन पाठक द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साहित्य अकादमी पुरस्कार-2023 से सम्मानित संजीवजी की उपन्यास एंव कृतियों से किया गया, साथ ही बताया गया कि संजीव की उपस्थिति ने इस समारोह को एक नई ऊंचाई दी। उनके आशीर्वचनों और साहित्यिक दृष्टिकोण ने युवाओं को प्रेरणा दी कि साहित्य केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं बल्कि सामाजिक बदलाव का सशक्त औजार है। कार्यक्रम के दौरान युवा पुस्तक का विमोचन किया गया जो एक काव्य संग्रह के साथ-साथ एक विचारधारा है, जिसमें भारत के युवाओं को उनकी पहचान, शक्ति और जिम्मेदारियों से अवगत कराने का माध्यम है। इस मौके पर ईडी फाइनेंस अरूप मुखर्जी, सीजीएम आईसी (एचआर) यूपी सिंह, सीजीएम एचआर जितेंद्र कुमार, सीजीएम एमएम एके मिश्रा, सीजीएम एसएसएस जीतेंद्र कुमार, सीजीएम टाउन विजेंद्र वीर एवं अन्य सम्माननीय सीजीएम्स, बर्नपुर ब्वॉयज एवं गर्ल्स स्कूल के वाइस प्रिंसिपल एवं स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।