आसनसोल

हाई मास्ट लाइट का हुआ उद्घाटन, दूर हुआ अंधेरा

कई जगहों पर मास्ट लाइट लगाई जा चुकी है

बर्नपुर : आसनसोल नगर निगम के 77 नं. वार्ड स्थित नरसिंह बांध जनता रोड इलाके में गुरुवार शाम हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया गया। बता दें कि नरसिंह बांध जनता रोड इलाका काफी दिनों से अंधकार में था। लोगों की काफी दिनों से मांग थी कि इस जगह पर लाइट लगायी जाये, जिसे लेकर पार्षद से कई बार कहा गया था। पार्षद गुरमित सिंह ने वार्ड 77 की कई जगहों पर लाइट लगाने को लेकर आसनसोल नगर निगम के मेयर को आवादेन पत्र किया था, जिसे मेयर बिधान उपाध्याय ने पास कर दिया था। इसके बाद दास पाड़ा व शास्त्री नगर इलाके में लाइट लगायी गयी। वहीं गुरुवार को जनता रोड इलाका में हाई मास्ट लाइट के उद्घाटन से वहां रहने वाले लोगों में खुशी देखी गई। मौके पर मौजूद पार्षद गुरमित सिंह ने कहा कि 4 लाख रुपये के बजट से जनता रोड में हाई मास्ट लाइट लगायी गयी है, जिससे अंधेरा दूर हो गया है और पूरे क्षेत्र में रोशनी फैल गई है। इस मौके पर पार्षद गुरमित सिंह, कहकशां रियाज, वार्ड अध्यक्ष भोपेन्द्र सिंह, चंचल सिंह, राजू सिंह, राजेश साव, वनश्री दुबे, मिटूं सिंह, श्रवण सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT