आसनसोल

हेचरी के कारण बढ़ा मक्खियों का उपद्रव, परेशान लोगों ने किया सड़क जाम

समस्या के समाधान की मांग 

बांकुड़ा : बांकुड़ा -1 ब्लॉक अंतर्गत काशीवेदिया इलाके में हाईवे संलग्न इलाके में मुर्गियों की कई हेचारियां संचालित की जा रही हैं।  इन हैचरियों के कारण इलाके में मक्खियों का उपद्रव बढ़ गया। मक्खियों के उपद्रव से परेशान लोगों ने समस्या के समाधान की मांग करते हुए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के कारण हाईवे पर यातायात काफी समय तक प्रभावित रहा। ग्रामीणों ने कहा कि हेचरियों के कारण यह इलाका मक्खियों का गढ़ बन गया है। काशीवेदिया, पड़ाशोल, तेघरी, दलदली, जगन्नाथपुर, घोलगरिया समेत आस-पास के कई गांवों के लोगों का मक्खियों के उपद्रव से जीना मुहाल हो गया है। हेचरियों का संचालन हो लेकिन नियमित साफ-सफाई एवं मक्खियों को मारने वाली दवा स्प्रे किया जाये। मौके पर पहुंची बांकुड़ा सदर थाना की पुलिस ने समस्या के समाधान को लेकर हेचरी संचालकों से बात करने का आश्वासन दिए जाने के बाद अवरोध हटाया गया।

SCROLL FOR NEXT