सालानपुर : रूपनारायणपुर के नंदनी हॉल के सामने से रखी बाइक को चोर चुरा ले गया। बाइक मालिक ने जब थोड़ी देर बाद घर के बाहर आकर देखा तो बाइक वहां नहीं थी। उसके बाद सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर चोरी की यह वारदात सामने आई। पीड़ित ने रूपनारायणपुर फांड़ी पहुंचकर बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक सुजीत चंद्र माजी नंदनी हॉल के पास अपने घर के सामने अपनी स्प्लेंडर बाइक खड़ी कर घर में जाकर कोई काम करने लगा। वहीं कुछ देर बाद जब घर से बाहर आया तो देखा कि उसकी बाइक गायब है। उसके बाद उसने आसपास बाइक की तलाश की। सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो एक युवक उसकी बाइक चुराकर ले जाते हुए दिखाई दिया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्त की तलाश कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रूपनारायणपुर स्टेशन रोड इलाका हमेशा चहल-पहल वाला क्षेत्र है। इस क्षेत्र में रेलवे स्टेशन, अनेक दुकानें, झारखंड सीमा, बैंक, काली मंदिर, बस स्टॉप और अन्य कई संस्थान हैं। ऐसे स्थान पर दिनदहाड़े चोरी की घटना से स्थानीय दुकानदारों में दहशत पैदा हो गई है। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधी की पहचान के प्रयास जारी हैं।