आसनसोल

मनरेगा की बकाया राशि नहीं मिलने से हताश ठेकेदार आज देंगे धरना

मालदह : मनरेगा परियोजना की बकाया राशि नहीं मिलने से हताश राज्य के ठेकेदार और सप्लायर कोलकाता में धरना-प्रदर्शन करेंगे। वे 27 मई को कोलकाता के रानी रासमणि में रैली करेंगे। इसके लिए मालदह के हरिश्चंद्रपुर 1 नंबर ब्लॉक के ठेकेदार और सप्लायर कोलकाता के लिए रवाना हो चुके हैं। ठेकेदारों का कहना है कि केंद्र सरकार उन्हें बकाया पैसे का भुगतान नहीं करेगी तो उनके पास आत्महत्या करने के अलावा अन्य कोई विकल्प है।

इस बीच, इस घटना को लेकर भाजपा और तृणमूल के बीच राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। तृणमूल का आरोप है कि केंद्र सरकार जानबूझकर राजनीतिक कारणों से वंचना की राजनीति कर रही है। भाजपा ने आरोप लगाया कि इस स्थिति के लिए तृणमूल पूरी तरह से जिम्मेदार है। 100 दिन के काम में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ है। यदि यह भ्रष्टाचार नहीं होता तो केंद्र सरकार पैसे नहीं रोकती।

उधर, ठेकेदारों का आरोप है कि केंद्र सरकार 2022 से ही पैसे रोक दी है। राज्य सरकार कई बार पैसा जारी करने के लिए आवेदन कर चुकी है, लेकिन केंद्र सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। हरिश्चंद्रपुर 1 ब्लॉक में 50-60 ठेकेदार हैं। एक ठेकेदार ने कहा कि मैंने इस परियोजना पर काम करने के लिए बैंक से लाखों रुपए का ऋण लिया है। केन्द्र सरकार ने बकाया राशि रोक रखी है। बैंक बार-बार ऋण चुकाने के लिए नोटिस जारी कर रहा है। कई लोग आत्महत्या का रास्ता चुनने के लिए मजबूर हो गए हैं। कई लोग दूसरे राज्यों में काम करने चले गए हैं।

SCROLL FOR NEXT