आसनसोल

बोरो -6 में 4.50 करोड़ रुपये के कार्यों का हुआ शिलान्यास

सीसी रोड का मरम्मत और नवीनीकरण कार्य का हुआ शिलान्यास

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 82 स्थित रहमत नगर पानी टंकी के पास कार्यक्रम कर राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। गौरतलब है कि आमादेर पाड़ा और आमादेर समाधान और पथश्री जैसी महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं के बारे में जनता को बताया गया। मौके पर आसनसोल नगर निगम की कमिश्नर एकम जे सिंह ने कहा कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान के तहत 440 विकास परियोजनाएं चल रही हैं, जिसका कुल बजट लगभग 11 करोड़ रुपये है। साथ ही बोरो 6 में आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान योजना के तहत कुल 41 विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिन पर लगभग 1 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। वहीं आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि आज बोरो 6 के अंतर्गत आमादेर पाड़ा और आमादेर समाधान एवं पथश्री योजना के तहत करीब 4.50 करोड़ के कार्य का शिलान्यास किया गया है। साथ ही लोगों से कहा कि राज्य सरकार एवं नगर निगम कार्य करने के लिए बैठी हुए हैं, कहां पे क्या कार्य है और समस्या है, उसे बताइए तो नगर निगम उसे पूरा करेगा। वहीं रानीगंज के पूर्व विधायक एवं वार्ड 82 की पार्षद प्रतिनिधि सोहराब अली ने कहा कि आसनसोल नगर निगम एवं आरएसपी फंड के तहत हामिद नगर स्थित जर्जर सड़क सीसी रोड का मरम्मत और नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया, जो 77, 89,063 रुपये के लागत से बन रहा है। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वशिमूल हक, निगम सचिव केके मंडल, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, बोरो-6 के इंजीनियर सरोज कुमार झा, पार्षद गुरमित सिंह, मोहम्मद हसरतउल्लाह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

SCROLL FOR NEXT