कुल्टी : तृणमूल कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी ने 11 लाख रुपये की लागत से कुल्टी क्षेत्र के बराकर स्थित वार्ड नं. 67 में पाइप लाइन लगाने का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व में ही कुल्टी का विकास संभव है लेकिन चुनाव में बराकर की जनता बहकावे में आकर भाजपा को वोट देती है। उन्होंने कहा कि सांसद तृणमूल कांग्रेस का है और आने वाले दिनों में कुल्टी का विधायक भी तृणमूल कांग्रेस का होगा। तृणमूल कांग्रेस ने आसनसोल नगर निगम एवं एडीडीए की ओर से कुल्टी की मूलभूत समस्याओं का समाधान किया है। आने वाले दिनों में कुल्टी में जलापूर्ति की समस्या का समाधान तृणमूल कांग्रेस ही करेगी। स्थानीय तृणमूल कांग्रेस पार्षद टुम्पा चौधरी ने कहा कि बीते नगर निगम चुनाव में उन्होंने जनता से वार्ड नं. 67 में पेयजल परियोजना लागू कर लोगों के घर-घर पानी देने का वादा किया था। हर घर नल परियोजना के लागू होने से इस वार्ड की जनता के घरों में पाइप कनेक्शन के माध्यम से पीने के लिये पानी मिलेगा। इस वार्ड में पाइप लाइन का कार्य शुरू होने से इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है। स्थानीय महिलाओं ने कहा कि बीते कई वर्षों से इस वार्ड में पानी की किल्लत बनी हुयी थी जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब पाइप लगने से उन्हें पानी मिलने का विश्वास जगा है। इस अवसर पर कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष कंचन रॉय, वार्ड अध्यक्ष अली हुसैन मुन्ना, अब्दुल बारीक, समीर घोष, सुब्रतो भादुड़ी, दीनानाथ दास, टुनि लोहिया, गुड्डू खान, राजा चौधरी, नागा मुखर्जी, सोमनाथ घोष सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।