आसनसोल

जमीन कारोबारी पर फायरिंग से इलाके में मची हलचल

पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है

बर्नपुर : हीरापुर थाना क्षेत्र के नबीनगर में जमीन कारोबारी इरफान मुस्तफा पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़- तोड़ फायरिंग कर जख्मी कर दिया। इस घटना से पूरे बर्नपुर में हलचल मच गई है। वहीं खबर की सुचना पाकर हीरापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गयी। वहीं घायल को आनन -फानन में आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। गौरतलब है कि घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। कथित तौर पर लोगों का कहना है कि गोली मारने वाले दो लोग थे। गोली काफी करीब से मारी गई है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि गोली उसे छू कर निकल गई। वहीं अब सवाल उठ रहा है कि उसपर गोली क्यों और किसने चलाई। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसके पीछे कौन है और उनका मकसद क्या था।

SCROLL FOR NEXT