आसनसोल

जानिये कहां के नगरपालिका चेयरमैन से मांगी गयी थी 10 लाख की रंगदारी

रंगदारी मांगने तथा धमकी देनेवाला हुआ गिरफ्तार

बांकुड़ा : सोनामुखी नगरपालिका के चेयरमैन संतोष मुखर्जी से 10 लाख रुपये की रंगदारी और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी देने के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त का नाम नरेश प्रसाद सवर है। वह कालचीनी, अलीपुरद्वार का रहने वाला है।

क्या है पूरा मामला?

संतोष मुखर्जी का आरोप है कि अभियुक्त ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए खुद को सांसद अभिषेक बनर्जी के कार्यालय का सदस्य बताकर उनसे 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। यदि उन्होंने 10 लाख रुपये नहीं दिए, तो उन्हें चेयरमैन के पद से हटा दिया जाएगा। अभियुक्त नियमित रूप से उन्हें व्हाट्स एप कॉल कर धमकी देते हुए रुपये की मांग कर रहा था। बीते 15 तारीख को अभियुक्त ने उन्हें दुर्गापुर आकर 10 लाख रुपये देने की धमकी दी। यदि रुपये न मिले तो पद तो जाएगी ही साथ ही झूठे मामले में जेल भिजवाने और जान से मारने की भी धमकी दी।

डर के कारण पहले दे चुके हैं 1 लाख रुपये

संतोष मुखर्जी ने खुलासा किया है कि वे इस कदर डरे हुए थे कि उन्होंने किसी व्यक्ति के माध्यम से अभियुक्त को पहले ही एक लाख रुपये दे दिए थे। उन्होंने बताया कि वे मानसिक रूप से बहुत परेशान और अवसाद में हैं, जिसके कारण उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज कराने में देरी हुई।

अभियुक्त को 7 दिनों की पीसी

संतोष मुखर्जी द्वारा सोनामुखी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद थाना प्रभारी राजशेखर मुखर्जी के नेतृत्व में पुलिस मामले की गहन जांच शुरू करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर यहां लाया गया। उसे विष्णुपुर अदालत में पेश करने पर न्यायाधीश ने उसे 7 दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया।

SCROLL FOR NEXT