खड़गपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 पर खड़े एक गैस टैंकर में विस्फोट होने से 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना शनिवार सुबह 7 बजे पश्चिम मिदनापुर जिले के डेबरा में राष्ट्रीय राजमार्ग 6 के अर्जुनी इलाके में हुई। इस घटना से पूरे इलाके में व्यापक दहशत फैल गई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, डेबरा ब्लॉक में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 6 के अर्जुनी क्षेत्र में काम के लिए गैराज में एक गैस टैंकर खड़ा था। शनिवार की सुबह के तकरीबन 7 बजे के समय अचानक उस टैंकर में विस्फोट हो गया। जिसके कारण पूरा इलाका तेज आवाज से हिल गया। स्थानीय लोग घबराकर अपने अपने घरों से बाहर आ गए। इस घटना में टैंकर के नजदीक खड़ी एक स्कूल बस और दो ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा, विस्फोट से स्थानीय क्षेत्र में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। सूत्रों के अनुसार इस घटना में कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर डेबरा थाने की पुलिस व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालकर मिदनापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना सुबह के उस समय हुई जब गैराज में कर्मी काम नही कर रहे थे अन्यथा घायलों की संख्या और बढ़ सकती थी। बताया जा रहा है कि जिले के उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।