दुर्गापुर : कांकसा थाना अंतर्गत राजबांध इलाके में एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1200 लीटर अवैध डीजल और पेट्रोल जब्त किया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर कांकसा थाना पुलिस के सहयोग से की गई। समीरन मंडल नामक व्यक्ति के गोदाम में छापामारी की गई, जो अवैध रूप से यह कारोबार करता था। सूत्रों के अनुसार समीरन मंडल काफी समय से अवैध डीजल और पेट्रोल की खरीद-बिक्री कर रहा था। वह डीजल और पेट्रोल कहा से प्राप्त करता था और किसको सप्लाई करता था, इस पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि छापामारी की भनक लगते ही समीरन मंडल फरार हो गया। एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि छापामारी के दौरान गोदाम से 1200 लीटर अवैध डीजल और पेट्रोल बरामद हुआ है। कांकसा थाना पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की और समीरन मंडल की तलाश में जुट गई। इसके अलावा इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इलाके के लोगों ने बताया कि काफी समय से समीरन मंडल इस अवैध कारोबार में लिप्त था और उसके गोदाम में अवैध रूप से डीजल और पेट्रोल बेचा जाता था। इस कार्रवाई से स्थानीय लोग राहत महसूस कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इलाके में अवैध कारोबार पर लगाम लगना चाहिए।
अधिकारियों की प्रतिक्रिया
एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने कहा कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद छापामारी की गई। इस तरह का अवैध कारोबार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभियुक्त के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कांकसा थाना पुलिस और एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट की इस संयुक्त कार्रवाई से इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है। इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।