बर्नपुर : बर्नपुर बाजार के आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के एनफोर्समेंट ब्रांच की छापेमारी से सोमवार को हलचल मच गयी। दुकानदार में भय का माहौल उत्पन्न हो गया। पूरे दिन स्थानीय दुकानदारों में चर्चा का विषय रहा कि आखिरकार इतने पुलिस बाजार में क्या कर रहे है। इसके बाद पता चला कि एक नामी कंपनी के नमक का डुप्लीकेट नमक बाजार में बेचा जा रहा है। वहीं छापेमारी के दौरान एनफोर्समेंट ब्रांच के अधिकारी ने जानकारी दी कि उन्हें गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि एक नामी कंपनी के ब्रांड नाम का नकली नमक तैयार कर बाजार में दिनदहाड़े बेचा जा रहा है, जिससे न केवल उपभोक्ताओं की सेहत को खतरा उत्पन्न हो रहा है, बल्कि ब्रांड की प्रतिष्ठा को भी गंभीर क्षति पहुंच रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे पहले चिनाकुड़ी इलाके में रेड किया गया था और आज इस इलाके में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने उक्त दुकान से नमक के कुछ पैकेट सैंपल के रूप में जब्त कर ले गये। इस संबंध में नैतिक स्टोर के मालिक पप्पू साव ने बताया कि नमक का पक्का बिल नहीं था, इसलिए नमक को जब्त कर अधिकारी ले गये। इसके अलावा उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। विभाग के अधिकारी ने दुकानदार को सीजर लिस्ट देते हुये कहा की जब्त नमक की जांच की जाएगी अगर सही रहेगा तो वापस कर दिया जाएगा।
विभाग कैसे हुआ सतर्क
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व एक नामी कंपनी द्वारा एनफोर्समेंट ब्रांच में शिकायत दर्ज करायी थी कि इलाके में उनकी कंपनी के नाम से नकली नमक बेचा जा रहा है। उक्त शिकायत के आधार पर विभाग जांच कर रहा है।