मिदनापुर : हाथी के हमले में एक भाई की मौत हो गई और दूसरा भाई घायल हो गया। घटना शालबनी थाना अंतर्गत आड़ाबाडी रेंज के मिरगा बिट इलाके के चथालडांगा में हुई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मंगलवार शाम होने के बाद भी भैंस घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई। भैंस की तलाश करते समय बंकिम महतो और कालीपद महतो नामक दो भाइयों का सामना एक हाथी से हो गया। फिर हाथी के हमले में बंकिम महतो नामक एक भाई की मौत हो गई। इसके साथ ही स्थानीय सूत्रों के अनुसार हाथी के हमले में कालीपद महतो नामक एक अन्य भाई घायल हो गया। घायल व्यक्ति को उद्वार कर पहले शालबनी के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उसकी हालत को देखते हुए उसे मिदनापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद से वन विभाग की ओर से इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है। आड़ाबाड़ी रेंज के रेंजर ने कहा कि वन विभाग के सरकारी नियमानुसार मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।