बर्नपुर : आसनसोल साउथ टाउन ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की तरफ से 21 जुलाई को शहीद दिवस एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा जारी किये गये कर्म संवाद ऐप के माध्यम से सेल आईएसपी में पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए विभिन्न वार्ड के पार्षदों को लेकर एक बैठक की गयी। इस मौके पर मौजूद आसनसोल साउथ टाउन ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष एवं वार्ड 97 के पार्षद अनुप कुमार माजी ने कहा कि 21 जुलाई को धर्मतला चलो अभियान को लेकर एक बैठक की गयी। उन्होंने बताया कि धर्मतला चलो अभियान को सफल बनाने के लिए 12 जुलाई को बर्नपुर त्रिवेणी मोड़ से मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में एक महारैली निकाली जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सेल आईएसपी का आधुनिकीकरण किया जा रहा है और नई परियोजनाएं आ रही हैं। इसके लिए वे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के साथ हैं और वे चाहते हैं कि स्थानीय बेरोजगार युवकों को प्राथमिकता मिले। इसके लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा लॉच किया गया कर्म संवाद ऐप है, जिसमें सब कुछ सही तरीके से दर्ज रहेगा और लोगों को इसी ऐप के जरिए सेल आईएसपी में रोजगार मिलेगा। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी मानस दास, बोरो 6 के चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार, पार्षद राकेश शर्मा, तरूण चक्रवर्ती, सोना गुप्ता, ज्योती कर्मकार, कल्याणी रॉय, संध्या दास, मोहम्मद हसरतउल्लाह एवं अन्य लोग उपस्थित थे।