बाराबनी : बाराबनी में ईसीएल के श्रीपुर सातग्राम क्षेत्र के चरणपुर में खुली खदान (ओसीपी) के आसपास व्यापक संख्या में लोग घर बनाकर रह रहे हैं जिस कारण खनन प्रभावित हो रहा है। उत्पादन बढ़ोतरी को देखते हुए ईसीएल द्वारा ओसीपी के आसपास रह रहे 135 लोगों को घर छोड़कर अन्यत्र जाने की नोटिस दी गई है। नोटिस का स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। गुरुवार सुबह नोटिस देने आये अधिकारियों को विरोध के कारण वापस चला जाना पड़ा। उनके जाने के कुछ घंटे बाद फिर ईसीएल द्वारा चरणपुर पहुंच कर सभी को नोटिस दिया गया। वहीं जिन लोगों ने नोटिस लेने से इंकार कर दिया तो ईसीएल के अधिकारियों द्वारा नोटिस उनके घर के सामने दीवार पर चिपका दिया गया। सनद है कि इसके पहले ईसीएल द्वारा सभी को घर खाली करने के लिए कहा गया था तो लोग मुआवजे की मांग करने लगे थे। मुआवजे को लेकर ईसीएल द्वारा कहा गया कि घर खाली करने के पहले सभी सामान बाहर करें। सभी को चेक देने के बाद यहां से चला जाना होगा। इस पर ग्रामीणों में कुछ राजी हुए तो कुछ ने अस्वीकार कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सभी लोगों को पुनर्वास की व्यवस्था करनी होगी। वे लोग पिछले 30-35 सालों से यहां झोपड़ी बनाकर रह रहे है। ईसीएल के असिस्टेंट मैनेजर (एचआर) रणवीर राठौर ने कहा कि आगामी 25 जुलाई को हेयरिंग डेट तय की गई है। लोगों द्वारा ईसीएल की जमीन पर अवैध कब्जा कर घर बना लिया गया है जिससे खनन प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। मौके पर 5-6 की संख्या में ईसीएल के अधिकारी और सुरक्षा गार्ड उपस्थित थे।