शिरीषडांगा वाटर बूस्टिंग प्लांट दूषित
आसनसोल

दूषित पेयजल आपूर्ति के विरोध में आदिवासियों ने बंद कराया वाटर बूस्टिंग प्लांट

बोरो चेयरमैन, मेयर परिषद सदस्य सहित नगर निगम के मेयर के वार्ड में भी की जा रही दूषित पेयजल की आपूर्ति

जामुड़िया : बीते दो महीने से आसनसोल नगर निगम का बोरो एक अपने नागरिकों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति में लाचार साबित हो रहा है जिस वजह से आये दिन नागरिक शुद्ध पेयजल आपूर्ति की मांग पर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। नागरिकों के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा भी आंदोलन किया गया लेकिन नगर निगम शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने में नाकामयाब रहा है। वहीं बुधवार को शिरीषडांगा आदिवासी क्षेत्र में 4 जगहों पर जामुड़िया से चुरुलिया जाने का मार्ग बांस की बल्ली लगाकर अवरोध कर दिया गया। स्थानीय महिलाओं का कहना है कि आदिवासी समाज के लोग प्रतिदिन रोजगार करते हैं और घर की जीविका चलाते हैं। ऐसे में बाजार से पानी खरीद कर पीना मुश्किल है। घर के लोग तथा छोटे-छोटे बच्चे बीमार पड़ गए हैं लेकिन नगर निगम उनलोगों की समस्या का कोई समाधान नहीं कर पा रहा है। पहले एक टैंकर शुद्ध जल आता था लेकिन अब वह भी बंद हो गया है।

आदिवासियों ने बंद करायी बूस्टिंग प्लांट से पानी की सप्लाई

आदिवासियों ने मंगलवार दोपहर बाद से ही सड़क अवरोध कर दिया था लेकिन अवरोध हटाने के लिए न तो स्थानीय पार्षद और न ही नगर निगम का कोई अधिकारी वहां पहुंचा। नतीजतन बुधवार सुबह आदिवासियों ने शिरीषडांगा वाटर बूस्टिंग प्लांट को ही बंद करा दिया जिस वजह से कुल 7 वार्डों में सुबह से ही पानी की सप्लाई बंद हो गई है। भीषण गर्मी में पानी की सप्लाई बंद होने से रोजमर्रा के कार्य में बाधा उत्पन्न हो गया है।

मेयर, मेयर परिषद सदस्य एवं बोरो चेयरमैन के वार्ड का हाल बेहाल

नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, मेयर परिषद सदस्य सुब्रत अधिकारी, बोरो चेयरमैन शेख शानदार का वार्ड दूषित जल से प्रभावित है। नगर निगम द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण आम नागरिकों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। बीते गुरुवार को जामुड़िया की सभी सड़कें, मुहल्ले, गली-रास्तों को बंद कर जोरदार प्रदर्शन किया गया था जिसमें बोरो चेयरमैन शेख शानदार ने 7 दिनों के अंदर समाधान करने की बात कही थी। वह समय सीमा भी खत्म हो गयी है।

वॉल्व की समस्या के पानी सप्लाई बंद था

बोरो चेयरमैन शेख शानदार ने कहा कि आदिवासियों से बातचीत की जा रही है। वहीं कहा कि वाटर बूस्टिंग प्लांट बंद करने की तो ऐसी कोई बात नहीं है, वॉल्व में कुछ समस्याएं थीं जिसे ठीक कर दिया गया है।

SCROLL FOR NEXT