सांसद कीर्ति आजाद ने शिलापट का अनावरण कर रोड का उदघाटन करते 
आसनसोल

दुर्गापुर में सांसद के फंड से बनी सड़क का हुआ उद्घाटन

मंत्री प्रदीप मजूमदार ने भाजपा विधायक पर किया हमला

दुर्गापुर : दुर्गापुर नगर निगम अंतर्गत 11 नंबर वार्ड के कुरुलीया डांगा में तृणमूल सांसद कीर्ति आजाद के फंड से बनी पक्की सड़क का उद्घाटन किया गया। इस सड़क के निर्माण में करीब 6 लाख रुपये खर्च हुए और लगभग 1 किलोमीटर लंबी कंक्रीट सड़क अब लोगों के लिए सुविधा का मार्ग बनेगी। इस मौके पर मंत्री प्रदीप मजूमदार समेत कई स्थानीय नेता उपस्थित थे।

मंत्री ने भाजपा विधायक पर किया हमला

इस मौके पर पंचायत सह ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार ने कहा कि क्षेत्र के लोग लगातार शिकायत कर रहे थे। भाजपा के विधायक द्वारा इलाके में विकास कार्य नहीं किए जा रहे हैं। ऐसे काम विधायक फंड से होने चाहिए जो नहीं हुए। कीर्ति आजाद ने सांसद फंड से रास्ता बनवाकर लोगों को कीचड़ भरे रास्ते से राहत दिलाई है। इस क्षेत्र से चुनाव में पीछे रहने के बावजूद सांसद ने जनसेवा को प्राथमिकता दी है। इस पर पलटवार करते हुए भाजपा के विधायक लखन घोरूई ने कहा कि पूर्व विधानसभा क्षेत्र से हर दिन 100 से अधिक लोग उनके पास हस्ताक्षर करवाने आते हैं। इलाके के लोग पूरी सच्चाई जानते हैं। चार साल में उन्हें सिर्फ 60 लाख रुपये ही विधायक फंड से मिले जबकि 2 करोड़ 40 लाख रुपये मिलने चाहिए थे। काम करने नहीं दिया जा रहा, यह सीपीएम की राजनीति है। उन्होंने कीर्ति आजाद पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सांसद ने कहा था कि डीवीसी में अतिक्रमण हटाओ नहीं चलेगा, एमएमसी फिर से खोली जाएगी, कई सपने दिखाए गए थे। एक साल गुजर जाने के बावजूद कोई बड़ा विकास कार्य नहीं हुआ। पश्चिम बंगाल में विरोधी दलों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को विकास कार्यों से रोका जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में विकास कार्यों को रोका जाता है। इस कार्यक्रम में तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष उज्ज्वल मुखर्जी, रमा प्रसाद हालदार समेत कई कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT