आसनसोल

दुकानदारों के मनमाना रवैये के कारण एनएस रोड में लग रहा भयंकर जाम !

पुलिस मनमाना तरीके से लोडिंग-अनलोडिंग करने पर करेगी कार्रवायी /आरोप है कि सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक होती है माल की लोडिंग व अनलोडिंग

आसनसोल : आसनसोल बाजार के एनएस रोड में अक्सर जाम लगा रहता है। इस जाम के कारण लोगों को व्यापक परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जाम लगने का सबसे बड़ा कारण दिन में गाड़ियों से माल लोडिंग एवं अनलोडिंग है। गौरतलब है कि सुबह 9 से 2 बजे एवं शाम 4 से 8 बजे तक बड़े वाहनों से माल की लोडिंग-अनलोडिंग की जाती है। वहीं, यही समय है जब आम लोग बाजार एवं स्थानीय लोगों का आने-जाने का समय होता है। लोगों का आरोप है कि अगर यह काम सुबह या रात में किया जायेगा तो जाम नहीं लगेगा और किसी का कोई भी नुकसान नहीं होगा। वहीं देखा जाता है कि दुकानदार अपने मन मुताबिक और अपनी सुविधा के अनुसार माल मंगवाते हैं और भेजते हैं। इसी क्रम में बीते बुधवार को टोटो पर ओवरलोड कर अगरबत्ती भेजे जाने के दौरान एक व्यक्ति पर बंडल गिर जाने से उसकी मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

लोगों ने जताया आक्रोश

स्थानीय लोगों एवं समाजसेवियों ने कहा कि एनएस रोड में 4 धर्मशालाएं और एक गौशाला है, जिसमें कई तरह के कार्यक्रम होते हैं पर जाम की वजह से लोग वहां आने से कतराते है। वहीं उन्होंने बताया कि देखा जाता है कि गुरुवार को बाजार बंद रहता है तो उस दिन किसी को कोई परेशानी नहीं होती है। साथ ही लोगों का कहना है कि अभी एक की मौत हुई है तो लोगों ने थोड़ा हंगामा किया, पर यह आगे नहीं होगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है। इस विकराल हो चुकी समस्या के निपटारा के लिए कार्रवाई करनी होगी।

पुलिस करेगी त्वरित कार्रवाई

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी ट्रैफिक आसनसोल विश्वजीत साहा ने बताया कि मालवाहक गाड़ी अगर रेस्ट्रिक्शन पीरियड के दौरान प्रवेश करती है तो आसनसोल साउथ ट्रैफिक गार्ड द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक्शन लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि उस पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा। वहीं आसनसोल साउथ ट्रैफिक ओसी संजय मंडल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि टोटो और मोटर ठेला से एनएस रोड में जाम लग रहा है। वहीं अगर कोई 6 चक्का या इससे बड़ा वाहन से माल लदा कोई भी वाहन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच अगर दिखता है तो क्विक एक्शन लेकर वाहन को जब्त कर फाइन लगाया जायेगा।

SCROLL FOR NEXT