सड़क की हालत खराब होने से खाट पर मरीज को ले जाया जा रहा 
आसनसोल

सड़क की हालत खराब होने से मरीज को खटिए पर डेढ़ किलोमीटर पैदल ले जाया गया

सड़क ही हालत ऐसी कि गाड़ी तो दूर की बात पैदल चलना भी ख़तरनाक है

मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिले के चंद्रकोणा इलाके में एक मरीज को एक खाट पर बड़ी ही सावधानी से लेकर जा रहे थे। क्योंकि उनके पैर फिसल सकते हैं। सड़क ही हालत ऐसी कि गाड़ी तो दूर की बात है पैदल चलना भी ख़तरनाक है। सड़क की यह तस्वीर देखकर धड़कनें तेज़ हो सकती हैं। ख़राब सड़क की यह तस्वीर पश्चिम मिदनापुर ज़िले के चंद्रकोणा नंबर 2 ब्लॉक, बसनछोरा ग्राम पंचायत के जादूपुर गाँव की है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, जादूपुर गाँव की ग्रामीण सड़क कई सालों से ख़राब हालत में है। कई बार विरोध प्रदर्शन के बावजूद, सड़क की मरम्मत नहीं की गई है। कुछ दिन पहले, शिलावती नदी के किनारे बसे गाँव तक जाने वाली एकमात्र महत्वपूर्ण सड़क बाढ़ में बह गई थी। जिसके कारण वर्तमान में, कच्ची सड़क पर चलना असंभव हो गया है। स्थानीय सूत्रों से जानकारी मिली कि गाँव के निवासी जमुना बेरा की कमर टूट गई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अब, अस्पताल से घर जाते समय, उनके परिवार के सदस्य उन्हें गाँव की सड़क पर डेढ़ किलोमीटर तक स्ट्रेचर पर घर ले गए। खराब सड़क पर इस तरह की घटना पर ग्रामीणों ने कड़ा रोष व्यक्त किया है। उनके अनुसार, स्थानीय प्रशासन को सूचित करने से कोई फायदा नहीं हुआ। उन्हें ऐसे ही आवागमन करना पड़ता है। इस बारे में क्षेत्र के तृणमूल विधायक अरूप धाड़ा ने कहा, हड़प्पा बान के कारण सड़क टूट गई है। सड़क की जल्द मरम्मत के लिए पहल की जा रही है। प्रशासन उन इलाकों की जाँच कर रहा है जहाँ हड़प्पा बान के कारण तटबंध टूटा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर तटबंध की जल्द मरम्मत के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि विधायक कोई निश्चित समय नहीं बताना चाहते थे। उन्होंने बार-बार कहा कि तटबंध की जल्द से जल्द मरम्मत की जाएगी। मालूम हो कि इससे पहले भी पश्चिम मिदनापुर जिले के और भी कई गांव में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

SCROLL FOR NEXT