आसनसोल

डीएसपी में आईएनटीटीयूसी का अगला सरदार कौन, चर्चा तेज

डीएसपी में नए चेहरों को सांगठनिक जिम्मेदारी देने पर विचार

दुर्गापुर : दुर्गापुर में तृणमूल श्रमिक संगठन के वरिष्ठ नेता प्रभात चटर्जी पर डीएसपी में नौकरी देने के लिए 1 लाख 50 हजार रुपये कटमनी लेने का गंभीर आरोप लगाया गया था। दुर्गापुर थाना में प्रभात चटर्जी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं घटना की जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दी गई है। प्रभात चटर्जी पर आरोप लगने के बाद डीएसपी में नए चेहरों को सांगठनिक जिम्मेदारी देने की चर्चा हो रही है। दूसरी तरफ प्रभात चटर्जी के समर्थक सड़क पर उतर गए हैं। डीएसपी ठेका श्रमिक (आईएनटीटीयूसी) के कार्यकर्ताओं ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग पर वारिया फांड़ी में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि प्रभात चटर्जी को साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है। तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता के इशारे पर प्रभात चटर्जी को फंसाया जा रहा है।

डीएसपी आईएनटीटीयूसी को लेकर वर्चस्व की लड़ाई

दुर्गापुर स्थित कल-कारखानों में आईएनटीटीयूसी को लेकर आपसी गुटबाजी चरम पर है। लोकसभा चुनाव के पहले भी तृणमूल श्रमिक संगठन की आपसी गुटबाजी खुलकर सामने आ गई थी। दुर्गापुर स्थित ग्रेफाइट इंडिया प्लांट के सामने तृणमूल दो गुटों द्वारा बारी-बारी से सभा का आयोजन किया गया था। दुर्गापुर तृणमूल श्रमिक संगठन में डैमेज कंट्रोल का प्रयास लंबे समय से किया जा रहा है। बावजूद इसके लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 33 वार्डों में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि चुनाव से पहले आपसी गुटबाजी को दरकिनार कर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने की हिदायत दी गई थी। बावजूद इसके तृणमूल श्रमिक संगठन में आपसी गुटबाजी देखी गई थी।

डीएसपी आईएनटीटीयूसी का अगला सरदार कौन ?

दुर्गापुर में तृणमूल श्रमिक संगठन के वरिष्ठ नेता प्रभात चटर्जी पर डीएसपी में नौकरी के लिए कटमनी लेने का गंभीर आरोप लगाया गया है। इसके बाद से डीएसपी में आईएनटीटीयूसी की जिम्मेदारी को लेकर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है। सूत्रों की मानें तो प्रभात चटर्जी को जनवरी में ही डीएसपी आईएनटीटीयूसी से दरकिनार कर दिया गया था। वहीं कुछ वर्ष पहले प्रभात चटर्जी के कुछ करीबी नेताओं को डीएसपी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। इसके बाद डीएसपी में आईएनटीटीयूसी को लेकर वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई थी। उल्लेखनीय है कि कुछ पुराने नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाने के बाद प्रभात चटर्जी डीएसपी में अपने समर्थकों के साथ मिलकर श्रमिकों के लिए आंदोलन कर रहे थे। प्रभात चटर्जी पर कटमनी लेने का आरोप लगने से उनके समर्थकों में खलबली मची हुई है। अमराई ग्राम निवासी मोहम्मद लुकमान द्वारा प्रभात चटर्जी के खिलाफ डीएसपी में नौकरी के लिए डेढ़ लाख रुपये लेने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। आरोप है कि डीएसपी में नौकरी के लिए प्रभात चटर्जी द्वारा 5 लाख रुपये की मांग की गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेल से रिटायर्ड श्रमिक प्रभात चटर्जी तृणमूल के सक्रिय नेता हैं। प्रभात चटर्जी जिला आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वर्तमान समय में प्रभात चटर्जी डीएसपी आईएनटीटीयूसी के महासचिव पद पर तैनात थे।

प्रभात और विश्वनाथ की लड़ाई

दुर्गापुर में आईएनटीटीयूसी को लेकर प्रभात चटर्जी एवं विश्वनाथ पाड़ियाल के बीच वर्चस्व की लड़ाई जग जाहिर है। दुर्गापुर में तृणमूल श्रमिक संगठन को लेकर दोनों नेताओं के समर्थक कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। वहीं प्रभात चटर्जी एवं विश्वनाथ पाड़ियाल जिला आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष रह चुके हैं। विगत विधानसभा चुनाव में आपसी गुटबाजी के कारण विश्वनाथ पाड़ियाल को हार का सामना करना पड़ा था। दुर्गापुर में तृणमूल की आपसी गुटबाजी का प्रभाव लोकसभा चुनाव के परिणाम पर भी पड़ा था। वहीं जिला आईएनटीटीयूसी का अध्यक्ष रहते हुए विश्वनाथ पाड़ियाल ने दूसरे गुट पर समर्थन नहीं करने का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री समेत पार्टी के उच्च नेतृत्व से की गई थी। सूत्रों की मानें तो डीएसपी समेत जिला आईएनटीटीयूसी में बड़े उलट-फेर की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ जिला आईएनटीटीयूसी में उलट-फेर की चर्चा से कार्यकर्ता अपनी-अपनी लॉबी के संपर्क में हैं।

SCROLL FOR NEXT