आसनसोल

बदहाल इस्को रोड पर जान जोखिम में लेकर गुजरते हैं वाहन ड्राइवर

भाजपा नेता टिंकु वर्मा ने की सड़क मरम्मत कराने की मांग

कुल्टी : आसनसोल क्षेत्र अंतर्गत बर्नपुर स्टील प्लांट स्थित है जिसे आईएसपी बर्नपुर के नाम से जाना जाता है। यह केंद्र सरकार का एक औद्योगिक उपक्रम है जिसमें लोहे एवं स्टील का उत्पादन किया जाता है। आईएसपी प्रबंधन की ओर से बर्नपुर स्टील कारखाना से भारी वाहनों को एनएच 19 तक जाने-आने को लेकर बर्नपुर से कुल्टी क्षेत्र के नियामतपुर तक एक सड़क का निर्माण किया गया जिसे इस्को रोड के नाम से जाना जाता है। इस रोड से प्रतिदिन ईसीएल एवं आईएसपी के सैकड़ों मालवाहक ट्रक गुजरते हैं। अब यह सड़क जर्जर अवस्था में है जिसमें गढ्ढे अधिक एवं सड़क कम दिखाई देते हैं। केंद्र सरकार के दो उपक्रम के मालवाहक ट्रकों के अलावा राज्य सरकार सहित आम लोगों के वाहनों का आवागमन इस सड़क से होता है। बारिश के मौसम में इस सड़क पर बने गड्ढों में पानी का जमाव बन गया है। यही कारण है कि प्रतिदिन इस सड़क पर वाहनों की दुर्घटना बढ़ती जा रही है। इस सड़क के दोनों किनारे पर आसनसोल नगर निगम के तहत लगभग 6 से 8 वार्ड हैं। वहीं जिस इलाके के लोगों का आवागमन इस सड़क से होता है, भाजपा नेता टिंकु वर्मा ने जिला प्रशासन एवं आईएसपी बर्नपुर प्रबंधन से इस्को रोड की मरम्मत कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि इसे लेकर कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक से बातचीत कर जिला प्रशासन एवं आईएसपी बर्नपुर प्रबंधन को सड़क मरम्मत को लेकर ज्ञापन दिया जायेगा। टिंकु वर्मा ने कहा कि यह सड़क कभी भी जानलेवा साबित हो सकती है। इसकी मरम्मत अगर शीघ्र नही कराई गयी तो इस्को रोड में कभी भी दुर्घटना या अनहोनी हो सकती है।

SCROLL FOR NEXT