अंडाल : सीबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में नारायणा स्कूल, अंडाल ऐरोसिटी का प्रदर्शन काफी उत्कृष्ट रहा। दसवीं की परीक्षा की बात करें तो परीक्षा में इस स्कूल का परिणाम शत -प्रतिशत रहा। वहीं बारहवीं की परीक्षा का रिजल्ट भी शानदार रहा। 98 प्रतिशत बच्चों ने सफलता के झंडे गाड़े। दोनों परीक्षाओं में बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन के आलोक में शुक्रवार को स्कूल प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन कर स्कूल टॉपरों को सम्मानित किया गया। स्कूल के प्राचार्य जे श्रीनिवास राव, उपप्राचार्य सतीनाथ बंद्योपाध्याय, डीन मानस माईती ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जे श्रीनिवास राव ने कहा कि दसवीं और बारहवीं की परीक्षा परिणाम से शैक्षणिक सफलता के प्रति नारायणा स्कूल की निरंतरता सिद्ध हुई है। दोनों परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अनुशासन एवं स्मार्ट वर्क काफी महत्वपूर्ण है। अभिभावकों एवं शिक्षकों के सम्मान से जीवन का मुश्किल लक्ष्य भी आसान हो जाता है। कार्यक्रम के दौरान दसवीं में उत्कृष्ट अंक पाने वाले विद्यार्थियों में स्कूल टॉपर सर्वेश प्रियांशु, द्वितीय अभिनव गोराई, तृतीय स्थान जी. राज तथा बारहवीं में स्कूल टॉपर श्रेया साव, द्वितीय मिजानुर रहमान और तृतीय प्रथमा घोष समेत अन्य मेधावियों को सम्मानित किया गया। समारोह में सभी विद्यार्थी अपने-अपने अभिवावकों के साथ उपस्थित थे।