दुर्गापुर : दुर्गापुर में मॉर्निंग वॉक एवं चाय पर चर्चा के दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा। दिलीप घोष ने एक बार फिर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। दुर्गापुर विधाननगर के सैंटोस क्लब मैदान में मॉर्निंग वॉक के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए दिलीप घोष ने राज्य के पुस्तकालय मंत्री सिद्दीकुल्लाह चौधरी को लेकर बड़ा बयान दिया है। दिलीप घोष ने सिद्दीकुल्लाह को सांप्रदायिक नेता बताते हुए कहा कि उन्हें देशद्रोह कानून के तहत तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सत्ता हासिल करने के लिए सिद्दीकुल्लाह जैसे सांप्रदायिक लोगों का सहारा लेना पड़ा है। अब उन्हीं को अपने सिर पर बैठाकर रखा है कारण उनके बिना वोट नहीं मिलेगा। ऐसे देशद्रोही लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। मॉर्निंग वॉक के दौरान विधायक लक्ष्मण चंद्र घोरूई समेत पार्टी के अन्य नेताओं की उपस्थिति में दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सांसद अभिषेक बनर्जी को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि अभिषेक बनर्जी तो कहते थे कि अगर सामने कोई आता तो माथे में गोली मार देते। अब क्या हुआ ? उनका खून ठंडा हो गया है ? मुर्शिदाबाद जाकर गोली मारने की बात करें। अब सिंहासन हिलने के बाद सड़क पर उतरने की बात करने वाले चुप हैं।
शिक्षक नियुक्ति घोटाले का भी उठाया मुद्दा
दिलीप घोष ने एसएससी घोटाले को लेकर भी राज्य सरकार को घेरा और कहा कि शिक्षा घोटाले ने राज्य की साख को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा जनता के साथ है। वहीं राज्य में हर भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। दिलीप घोष के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। सिद्दीकुल्लाह चौधरी की गिरफ्तारी की मांग और अभिषेक बनर्जी को खुली चुनौती देना भाजपा की आक्रामक रणनीति का संकेत माना जा रहा है।