दीघा 
आसनसोल

क्या आत्महत्या करने के लिए समुद्र में कूदी थी युवती

पुलिस कर रही जांच

दीघा  : पूर्व मिदनापुर के पर्यटनस्थल दीघा में रविवार को एक युवती को समुद्र में डूबने से बचा लिया गया लेकिन जिस हालात में वह समुद्र में गई थी उसे लेकर संदेह प्रकट किया जा रहा है कि क्या वह आत्म्हत्या करने के लिए समुद्र में कूदी थी या वाकई में स्नान करने गई थी। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को एक युवक दीघा समुद्र में नहाने के लिए गई थी और उसी दौरान वह संकट में पड़ गई। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण कमर तक गहरे पानी में स्नान करने पर प्रशासनिक प्रतिबंध है। फिर भी वह युवती समुद्र में दूर तक चली गई। हालांकि गोताखोरों ने उसे बचा लिया लेकिन उस युवती के साथ न तो कोई था, न ही उसके पास मोबाईल फोन मिला और न ही कोई बैग वगैरह ही पाया गया। ऐसे में संदेह होना वाजिब है कि आखिरकार युवती क्या समुद्र में स्नान करने के लिए गई थी या फिर उसने आत्महत्या करने के लिए समुद्र को चुना। सूत्रों के अनुसार जब उसे समुद्र से बाहर निकाला गया तब वह अचेत हो चुकी थी। जिसके कारण उसकी पहचान नही हो पाई और न ही पता चल सका कि वह कहां की रहने वाली है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि युवती के ठीक होने पर उसकी पहचान उजागर करना संभव हो सकेगा। उसके बाद ही हकीकत सामने आएगी।

SCROLL FOR NEXT