आसनसोल

राम वनवास का प्रसंग सुन भक्त हुए भावुक

राम-केवट संवाद से श्रोता हुए अभिभूत

बर्नपुर : श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम द्वारा आयोजित एसएसपी ग्राउंड में 9 दिवसीय श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया गया है। वहीं श्री राम कथा के 6वें दिन वनवास प्रसंग, केवट प्रसंग, प्रयागराज आगमन और बाल्मीकि-राम जी का संवाद का वर्णन किया गया। मौके पर कथा वाचक राम मोहनजी महराज ने मौजूद भक्तों को राम कथा में वनवास प्रसंग पर वर्णन करते हुये कहा कि पिता के वचन की रक्षा के लिए भगवान राम ने सहर्ष वनवास स्वीकार किया और माता सीता व लक्ष्मण के साथ अयोध्या छोड़ी। कैकेयी के वरदान स्वरूप राम, सीता और लक्ष्मण को 14 साल का वनवास मिला। वहीं जिस दौरान वे दंडकारण्य में रहे और केवट से नाव पार कराई। वहीं राम वनवास का प्रसंग सुनकर भक्त भावुक हुए और राम-केवट संवाद से श्रोता अभिभूत हुए। इस मौके पर श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम के संतोष भाईजी, मुकेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल उर्फ पहचान, हेमंत अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, नीलम सापरा, शोभा खंडेलवाल सहित काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT