वह सड़क जिसकी सांसद देव ने मरम्मत कराने का वादा किया था 
आसनसोल

देव ने अब तक नही निभाया सड़क बनाने का वादा, लोगों में फैल रहा रोष

उन्होने कहा था कि यह पहली प्राथमिकता होगी

खड़गपुर: पश्चिम मिदनापुर के पिंगला इलाके में एक सड़क की हालत पिछले लोकसभा चुनाव के पहले से काफी खराब है। जिसके बारे में ग्रामीणों ने सांसद दीपक अधिकारी उर्फ देव से उस सड़क की मरम्मत कराए जाने की अपील की थी और कथित रुप से सासद देव ने लोगों सेे वादा किया था कि वह सड़क का काम करा देंगे लकिन अब तक सड़क का हाल वैसा ही है जिसके कारण लोगों में रोष फैल रहा है।
     पश्चिम मिदनापुर जिले के पिंगला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गोवर्धनपुर से मुदिबाड़ी तक लगभग 10 किलोमीटर लंबी इस सड़क की हालत पिछले छह वर्षों से खराब है बरसात में सड़कें कीचड़ से भर जाती हैं तो गर्मी में धूल भर जाती है। पिंडरा और आसपास के ग्रामीण व्यावहारिक रूप से अपने दिन कैदियों की तरह बिता रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि “देव मतदान के दौरान आए थे। वह एक समारोह में शरीक होने के लिए और कार से उतरे व कुछ किलोमीटर पैदल चले। उन्होंने चंडीतला में चाय भी पी थी। लोगों नेे उनसे पूछा, क्या आप, इस सड़क पर चल सकते हैं? उन्होंने कहा, नहीं, इस सड़क की हालत वास्तव में खराब है। उस समय उन्होने कहा था कि यह पहली प्राथमिकता होगी, हम इस जिले में सबसे पहले यही सड़क बनाएंगे। उसके बाद कोई काम नही हुआ, कोई जवाब नहीं, कोई शब्द नहीं। लोगों का कहना है कि देव सांसद बनने के बाद फिर उस सड़क की सुधि नही ली। इस बारे में पिंगला के विधायक अजीत माइती ने कहा, “पहले टेंडर में समस्या थी, अब वह समस्या हल हो गई है।” उन्होंने आश्वासन दिया कि बरसात से पहले काम शुरू हो जाएगा।

SCROLL FOR NEXT