आसनसोल

दामोदर नदी पर पक्का पुल बनाने की मांग को लेकर किया गया प्रदर्शन

लंबे समय से की जा रही है पक्का पुल बनाने की मांग/बारिश के समय बांस का बना पुल बहने से ग्रामीणों की होती है असुविधा

बर्नपुर : दामोदर बिहारीनाथ सेतु बंधन कमेटी ने शनिवार को बर्नपुर में दामोदर नदी पर पक्का पुल बनाने की मांग और बांकुड़ा जिले के सालतोड़ा ब्लॉक के लोगों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। बता दें कि बर्नपुर और आसनसोल शहर को बांकुड़ा जिले से जोड़ने वाले दामोदर नदी पर पक्का पुल बनाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है। वहीं प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ग्रामीण सितंबर से जून तक नदी पर बांस का अस्थायी पुल बनाकर उसका उपयोग करते हैं, लेकिन बारिश के मौसम में जुलाई महीना आते ही यह पुल नदी के पानी में बह जाता है, जिससे दोनों जिलों के श्रमिकों को जोखिम भरे रेलवे पुल या लंबी दूरी तयकर आसनसोल- बर्नपुर जाना पड़ता है। कमेटी के अध्यक्ष सुबल चक्रवर्ती ने बताया कि बचपन से ही उन्हें गले तक पानी पार कर बर्नपुर के स्कूल जाना पड़ता था और अभी भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बांकुड़ा के किसान बरसात में नाव से अपनी फसल बर्नपुर ले जाते हैं, जिसमें फसल खराब हो जाती है। वहीं ठेका मजदूरों को नदी पार कर काम पर जाने में देर हो जाती है। इन सभी समस्याओं को लेकर कई बार प्रशासन को पत्र भी लिखा गया है। कमेटी के सचिव चंदन मिश्रा ने कहा कि पुल बनने से पुरुलिया के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे राज्य के पर्यटन उद्योग को लाभ होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि बरसात के समय नदी में पानी भरने पर ग्राणीणों के बच्चे नाव से नदी पारकर बर्नपुर और आसनसोल के स्कूलों एवं कॉलेज पढ़ने जाते हैं, जो चिंता का विषय बना हुआ रहता है। इस मौके पर दामोदर बिहारीनाथ सेतु बंधन कमेटी के सदस्य एवं गांव के लोग उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT