कार्यालय का उद्घाटन करते डीसी ट्रैफिक पीवीजी सतीश 
आसनसोल

डीसीपी ट्रैफिक ने ट्रैफिक गार्ड कार्यालय का किया उद्घाटन

कुल्टी : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी ट्रैफिक ने कुल्टी में ट्रैफिक गार्ड कार्यालय का उद्घाटन किया। कुल्टी गोल्फ ग्राउंड में ट्रैफिक गार्ड कार्यालय का पुननिर्माण किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीसीपी ट्रैफिक पीवीजी सतीश ने फीता काटकर ट्रैफिक गार्ड कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कुल्टी ट्रैफिक गार्ड का क्षेत्र काफी बड़ा है। इस कार्यालय से ही ट्रैफिक नियंत्रण किया जाता है। उन्होंने कहा कि कार्यालय के पुननिर्माण से अधिकारियों को कार्य करने एवं ट्रैफिक परिचालन में सुविधा होगी। ट्रैफिक गार्ड के अधिकारी सड़क दुर्घटना को रोकने के लिये अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाते रहते हैं। इसके अलावा समय-समय पर बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों को जागरूक करने का काम किया जाता है। इस अवसर पर कुल्टी ट्रैफिक गार्ड पुलिस के अधिकारी के अलावा काफी संख्या में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी एवं सीपीवीएफ के जवान उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT