दांतन के दो गांव में चक्रवाती तुफान से उखड़े पेड़ व बिजली का खंभा 
आसनसोल

चंद मिनट के चक्रवाती तुफान ने दांतन के 2 गांव में मचाई तबाही

तूफान में दो गांवों के 30 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिले के दांतन के दो गांव में चंद मिनट के चक्रवाती तूफान ने तबाही मचा दी। सूत्रों से जानकारी मिली कि बुधवार को दिनभर भीषण गर्मी के बाद दोपहर में अचानक चक्रवात ने दांतन के 1नम्बर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले दो गांवों को अपनी चपेट में ले लिया। यह अल्पकालीन चक्रवात वहां के चकइस्माइलपुर ग्राम पंचायत के मधुनबैचा और बहरदा गांवों में जबरदस्त तबाही मचा दी। इसके कारण जगह-जगह बिजली के खंभे गिर गए। कई पेड़ उखड़ गए। बड़े-बड़े पेड़ घरों पर गिर गए। प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि तूफान में दो गांवों के 30 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए। दो गांवों में बिजली गुल हो गई। क्षेत्र के बीडीओ चिरंजीत रॉय ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारियों को पीड़ितों की सूची बनाने को कहा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन की टीम मौके पर जाएगी और नुकसान की पूरी सूची बनाएगी। दांतन 1 क्षेत्र के बीडीओ ने भी बताया कि पीड़ितों को राहत सामग्री शीघ्र मिले, इसकी व्यवस्था की गई है और युद्वस्तर पर उन्हे राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।

SCROLL FOR NEXT