आसनसोल

साइकिल चलाना तनाव और चिंता को कम करने में मदद करता है - कमांडेंट

सांकतोड़िया : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) शीतलपुर द्वारा " खेलो इंडिया" अभियान के तहत रविवार को एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य जवानों में फिटनेस को बढ़ावा देना, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना तथा सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना था। रैली की अगुवाई सीनियर कमांडेंट राहुल यादव और असिस्टेंट कमांडेंट खराडे मनोज भानुदास ने की। इस अवसर पर यूनिट के अनेक अधिकारियों और जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली शीतलपुर मुख्यालय परिसर से प्रारंभ होकर शीतलपुर के विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई पुनः मुख्यालय पर संपन्न हुई। सीनियर कमांडेंट राहुल यादव ने अपने संबोधन में कहा कि खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रम युवाओं एवं सुरक्षा बलों के जवानों में स्वास्थ्य और खेल भावना को बढ़ावा देने का एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने इस पहल को भविष्य में भी निरंतर जारी रखने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में देशभक्ति गीतों और "स्वस्थ भारत-समर्थ भारत" जैसे नारों के साथ एकजुटता का संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि साइकिल का उपयोग स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है और पर्यावरण के लिए भी जरूरी है। इस रैली के जरिए सीआईएसएफ ने न केवल अपने अनुशासन और फिटनेस को प्रदर्शित किया, बल्कि आमजन में स्वास्थ्य के प्रति सजगता का संदेश भी दिया।

SCROLL FOR NEXT