आसनसोल

छात्राओं के लिए साइबर क्राइम से बचने और कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के राजनीति विज्ञान एवं डीएलएसए के संयुक्त तत्वावधान में किया गया

आसनसोल : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए ) पश्चिम बर्दवान के तत्वावधान में आसनसोल गर्ल्स कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में कानूनी सशक्तीकरण, आत्मरक्षा और डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के राजनीति विज्ञान एवं डीएलएसए के संयुक्त तत्वावधान में किया गया और इसकी अध्यक्षता डीएलएसए की सेक्रेटरी एवं जज आम्रपाली चक्रवर्ती ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा, आत्म-सम्मान और सुरक्षा का अधिकार है तथा समाज के विकास में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्राओं को निःशुल्क कानूनी सहायता, योजनाओं और महिलाओं से संबंधित कानूनों की जानकारी भी दी। वहीं आसनसोल साइबर थाना की अधिकारी सर्णाली पाल ने छात्राओं को साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताते हुए कहा कि डिजिटल युग में जागरूक रहना ही सुरक्षा है। उन्होंने साइबर बुलिंग, ऑनलाइन धोखाधड़ी, फेक आईडी, ओटीपी फ्रॉड और सोशल मीडिया सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस मौके पर आसनसोल गर्ल्स कॉलेज की टीचर-इन-चार्ज मोनिका शाह, आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. बीरू रजक, पॉलिटिकल साइंस विभाग की कोऑर्डिनेटर डॉ. आइवी पात्रा, शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।

SCROLL FOR NEXT