आसनसोल : आसनसोल गर्ल्स कॉलेज के 75 वर्ष पूरा होने पर कॉलेज के सेमिनार हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रत्यय का उद्घाटन किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के 75 वर्ष पूरा होने पर कॉलेज का इतिहास के साथ-साथ इसके पूरे सफर को दिखाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष मलय घटक उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं सम्मान समारोह के साथ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा पूरा सेमिनार हॉल तालियों से गूंज उठा। मौके पर उपस्थित गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष मलय घटक ने कहा कि कॉलेज के 75 वर्ष पूरे होने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं कहा कि शिल्पांचल के हर घर की एक महिला का कोई न कोई संबंधी आसनसोल गर्ल्स कॉलेज से जुड़ा हुआ है। वहीं आसनसोल गर्ल्स कॉलेज की टीचर इंचार्ज मोनिका साहा ने बताया कि 1 जून के दिन ही आसनसोल गर्ल्स कॉलेज की स्थापना हुई थी और आज यहां 60 एवं 70 के दशक की पासआउट छात्राएं हैं और वह भी इस कार्यक्रम में उपस्थित हैं। वहीं आसनसोल गर्ल्स कॉलेज के कॉ-आर्डिनेटर डॉ. बीरू रजक ने बताया कि कॉलेज के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और कॉलेज से पासआउट हुई सभी छात्राएं मौजूद हैं। साथ ही प्रत्यय का उदघोषणा भी की गयी। इस मौके पर आसनसोल गर्ल्स कॉलेज के प्रोफेसर, शिक्षक, पासआउट छात्राएं एवं अन्य लोग उपस्थित थे।