आसनसोल

पार्किंग संचालन के नाम पर करोड़ों का हुआ है फर्जीवाड़ा : राजू अहलूवालिया

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के खिलाफ एक बार फिर मोर्चा खोलते हुए आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया ने पार्किंग संचालन में करोड़ रुपयों के फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह कैसा प्रशासन है कि जहां पार्किंग संचालन के नाम पर लाखों लाख रुपये की वसूली करने के बाद निगम में जमा नहीं करवाया गया और निगम सो रहा है। कार्रवायी के नाम पर सिर्फ ब्लैक लिस्ट कर देने का नाटक किया गया। उन्होंने कहा कि होना तो यह चाहिए था कि पार्किंग संचालन करने वाले जिन लोगों ने रुपयों का गबन किया है, उनके खिलाफ एफआईआर करवा उन्हें जेल भिजवा देना चाहिए था। ऐसा न कर उल्टे पार्किंग के नाम लूट मचाने वाले निगम के पदाधिकारियों के साथ घूमते देखे जा रहे हैं। निगम के रुपयों के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवायी होना जरूरी है। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवायी क्यों नहीं हो रही है, यह बड़ा सवाल है। राजू अहलूवालिया ने चेतावनी देते हुए कहा कि निगम अगर 24 घंटा के अंदर एफाईआर करना होगा। ऐसा नहीं होने पर फिर जोरदार आंदोलन के लिए निगम तैयार रहे।

SCROLL FOR NEXT