खड़गपुर टाउन थाने के सामने माकपा द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन 
आसनसोल

खड़गपुर में माकपा ने किया टाउन थाने के सामने विक्षोभ प्रदर्शन

इस दौरान तृणमूल कांग्रेस और पुलिस के खिलाफ खूब नारे लगाए

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में टाउन थाना के सामने माकपा ने शनिवार को जोरदार विक्षोभ प्रदर्शन किया। 9 जुलाई को आम हड़ताल के दिन पश्चिम मिदनापुर जिला समेत राज्य भर में आंदोलनकारियों पर पुलिस और टीएमसी कर्मियों द्वारा अत्याचार किए जाने का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में माकपा ने इस दिन टाउन थाने के सामने विक्षोभ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल माकपा के नेता और कर्मियों ने इस दौरान तृणमूल कांग्रेस और पुलिस के खिलाफ खूब नारे लगाए। माकपा नेता सबुज घोड़ाई ने कहा कि कि गरीबों, मजदूरों और किसानों के हित देशभर में ट्रेड यूनियनों की ओर से 9 जुलाई को आम हड़ताल का आह्वान किया गया था, लेकिन केवल पश्चिम बंगाल में ही हड़ताल के दिन हिंसक घटनाएं हुय़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण तरीके से हड़ताल कर रहे लोगों पर पुलिस और टीएमसी के कर्मियों ने बर्बर अत्य़ाचार किया था। जिसके विरोध में माकपा की ओर से टाउन थाने के सामने विक्षोभ प्रदर्शन कर टीएमसी और पुलिस के खिलाफ प्रतिवाद जताया गया है।

SCROLL FOR NEXT