सांकतोड़िया : कोल इंडिया मानकीकरण समिति की बैठक आगामी 3 जून को होगी। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। बताया जाता है कि 3 जून को आहूत मानकीकरण समिति की 5वीं बैठक उत्तराखंड स्थित देहरादून अथवा ऋषिकेश में होगी। इसके पहले चौथी बैठक 9 दिसंबर 2024 को रायपुर में हुई थी। यह बैठक समिति के नए चेयरमैन तथा एमसीएल के सीएमडी उदय ए काओले की अध्यक्षता में होगी। मानकीकरण समिति की बैठक के लिए निर्धारित एजेंडे में एक महत्वपूर्ण बिंदु बोनस के बदले पीएलआरएस पर चर्चा पर है। यानी बोनस के स्थान पर प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन योजना पीएलआरएस लागू किए जाने पर प्रबंधन विचार कर रहा है। इसके पहले भी प्रबंधन ने पीएलआरएस का प्रस्ताव रखा था, लेकिन यूनियन नेताओं ने इसका विरोध करते हुए खारिज कर दिया था। मानकीकरण समिति की 5वीं बैठक में प्रबंधन इस विषय को पुनः लेकर आ रहा है। कोल इंडिया द्वारा जेबीसीसीआई- XI के तहत गठित मानकीकरण समिति के पुनर्गठन के बाद 3 जून को इसकी बैठक होने जा रही है।
यह हैं एजेंडा
9 दिसंबर, 2024 को मानकीकरण समिति की हुई चौथी बैठक के हिंदी व अंग्रेजी में कार्यवृत की पुष्टि, चौथी बैठक के एटीआर, कामगारों के लिए बोनस के स्थान पर प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन योजना (पीएलआरएस) पर चर्चा, सहानुभूति के आधार पर रोजगार हेतु मानक संचालन प्रक्रिया एसओपी पर चर्चा, कामगारों से संबंधित एमएआर में प्रस्तावित संशोधन, कामगारों के व्यक्तिगत विकास पर चर्चा, सेटलिंग भत्ता पर चर्चा तथा अध्यक्ष की अनुमति से अन्य कोई विषय हो सकता है।
बैठक में ये होंगे शामिल
मानकीकरण समिति के पुनर्गठन के पहले सीआईएल निदेशक (एचआर) विनय रंजन चेयरमैन थे। विनय रंजन अब समिति के मेंबर सेक्रेटरी हैं। समिति में चेयरमैन सहित 12 मेंबर हो गये हैं। पहले 11 मेंबर थे। बैठक में सभी अनुषंगी कंपनियों के निदेशक एचआर, सिंगरेनी के डी (पी-पी), रमेंद्र कुमार (एटक), डीडी रामनंदन (सीटू), शिवकुमार यादव, शिवकांत पांडेय (एचएमएस), सुधीर घुरडे, मजरुल हक अंसारी (वीएमएस), वैकल्पिक सदस्य आरपी सिंह (सीटू), रियाज अहमद (एचएमएस), हरिद्वार सिंह (एटक), यादगिरी सतैया सम्मिलित होंगे।