सिटी सेंटर फांड़ी की पुलिस चोरी हुए गैस सिलेंडर बरामद कर दिखाती 
आसनसोल

सिटी सेंटर फांड़ी पुलिस ने किया गैस सिलेंडर चोर गिरोह का पर्दाफाश

रिमांड के दौरान अभियुक्त के पास से चोरी के 9 गैस सिलेंडर बरामद

दुर्गापुर : दुर्गापुर सिटी सेंटर फांड़ी की पुलिस ने गैस सिलेंडर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त को रिमांड पर लिया गया था। दुर्गापुर सिटी सेंटर फांड़ी की पुलिस ने गैस सिलेंडर चोरी मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। अभियुक्त ननी गोपाल रॉय उर्फ शशि डीवीसी मोड़ का निवासी है।

अभियुक्त के पास से चोरी का सिलेंडर बरामद

अभियुक्त ने रिमांड के दौरान चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और उसके निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के कुल 9 गैस सिलेंडर बरामद किये हैं। अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर गैंग में शामिल सदस्यों को चिन्हित किया जा रहा है। यह मामला 2 मई को तब सामने आया जब सुरभि गैस एजेंसी के मैनेजर राजकुमार ने गैस सिलेंडरों की चोरी को लेकर पुलिस में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। सुरभि गैस एजेंसी सिटी सेंटर डीसी हॉल के समीप स्थित है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कांड संख्या 173/2025, धारा 303(2) भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने एजेंसी से गैस सिलेंडर चुराए थे। इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी के 9 गैस सिलेंडर बरामद किए और केस से संबंधित संपत्ति के रूप में दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच को आगे बढ़ते हुए गैस सिलेंडर चोरी में शामिल अभियुक्तों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है। इस संदर्भ में पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को रिमांड पर लिया गया था। अभियुक्त के पास से चोरी के 9 गैस सिलेंडर बरामद हुए हैं। दुर्गापुर में पहले भी गैस सिलेंडर चोरी मामले में कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था।

SCROLL FOR NEXT