दुर्गापुर : भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) पश्चिम बंगाल ने शनिवार को दुर्गापुर में आसनसोल- दुर्गापुर विकास परिषद (एडीडीसी) का शुभारंभ किया। एडीडीसी का उद्देश्य दक्षिण बंगाल में औद्योगिक विकास को गति प्रदान करना और सार्थक उद्योग संस्थान सहभागिता को बढ़ावा देना है। गौरतलब है कि आसनसोल- दुर्गापुर विकास परिषद (एडीडीसी) सीआईआई द्वारा क्षेत्रीय अधिकारियों, औद्योगिक हितधारकों और शिक्षाविदों के साथ मिलकर काम करने, स्थानीय प्राथमिकताओं की पहचान करने, सक्षम नीतियों की वकालत करने और निवेश आधारित विकास को गति देने के लिए एक रणनीतिक पहल है। यह परिषद आसनसोल-दुर्गापुर के इलाके में बुनियादी ढांचे के विकास, रोजगार सृजन और सतत औद्योगीकरण के लिए उत्प्रेरक का काम करेगी। बैठक के दौरान आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) के चेयरमैन कवि दत्त को सीआईआई आसनसोल- दुर्गापुर विकास परिषद (एडीडीसी) का चेयरमैन नियुक्त किया गया। मौके पर मंत्री प्रदीप मजूमदार ने कहा कि आसनसोल- दुर्गापुर क्षेत्र लंबे समय से बंगाल के औद्योगिक केंद्र के रूप में कार्य करता रहा है। उन्हें विश्वास है कि इस परिषद के गठन के साथ सरकार, उद्योग और स्थानीय संस्थानों के सहयोगात्मक दृष्टिकोण के माध्यम से इसकी क्षमता को उजागर करने के लिए नए सिरे से प्रयास देखेंगे। सीआईआई वेस्ट बंगाल स्टेट काउंसिल के चेयरमैन व बीजीएस समूह के निदेशक देवाशीष दत्ता ने कहा कि सीआईआई ने हाल ही में आगामी राज्य औद्योगिक नीति के लिए अपनी प्रस्तुत की हैं, और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि दुर्गापुर और आसनसोल की प्राथमिकताएं और अवसर राज्य के भविष्य के दृष्टिकोण में पूरी तरह से प्रतिबिंबित हों। सीआईआई पश्चिम बंगाल निवेश को दिशा देने, औद्योगिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और अनुपालन को सुव्यवस्थित करने के लिए राज्य सरकार और स्थानीय हितधारकों के साथ मिलकर काम करेगा। आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) के चेयरमैन कवि दत्त को सीआईआई आसनसोल-दुर्गापुर विकास परिषद (एडीडीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।