जामुड़िया : वर्तमान समय में अगर किसी को कोई वस्तु कहीं गिरा या पड़ा मिल जाये तो वह उसे अपने पास रख लेता है। वहीं चुरुलिया के आनंदपुर के रहने वाले विद्यार्थी अनिर्बान राज ने जो रूपक राज का पुत्र तथा चुरुलिया हाई स्कूल का विद्यार्थी है, एक व्यक्ति का खोया फोन लौटाकर एक मिसाल कायम की है। जानकारी के अनुसार अनिर्बान किसी कार्य से चुरुलिया बाजार में आया था। इस दौरान उसे सड़क पर ओपो कंपनी का एक स्मार्ट फोन गिरा हुआ दिखाई पड़ा। उसने उसे उठा लिया और अपने पिता के साथ जामुड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुरुलिया पुलिस को फोन देकर कहा कि उसे यह स्मार्ट फोन सड़क पर गिरा मिला है। पुलिस उसकी सोच से काफी प्रभावित हुई। उक्त विद्यार्थी के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए फांड़ी इंचार्ज सुशोभन बनर्जी ने कहा कि वर्तमान समय में इस प्रकार के लोग बहुत कम मिलते हैं। पुलिस ने स्मार्ट फोन के मालिक का पता लगाया तो पता चला कि उक्त स्मार्ट फोन का मालिक शेख असमतुल्ला है जो बीरभूम जिला का रहने वाला है। उसे पुलिस फांड़ी में बुलाया गया। इसके अलावा 17 वर्षीय छात्र अनिर्बान राज को भी फांड़ी में बुलाया गया और उसके हाथों से स्मार्ट फोन असमतुल्ला को सौंप दिया गया।