आसनसोल

सीतारामपुर लोको टैंक छठ घाट सफाई हेतु डीआरएम को सौंपा गया ज्ञापन

कुल्टी : आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत सीतारामपुर स्टेशन से महज कुछ ही दूरी पर लोको टैंक अर्थात पम्पू तालाब स्थित है। यहां प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ छठ घाट पर आती है। इस घाट की सफाई एवं लाइट के अलावा सुंदरीकरण करने को लेकर आदिकर्ण फाउंडेशन की ओर से आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम को एक ज्ञापन सौंपा गया। आदिकर्ण फाउंडेशन के चेयरमैन व भाजपा नेता व सीतारामपुर स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य संतोष कुमार वर्मा उर्फ टिंकू वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से सीतारामपुर स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन का दर्जा दिया गया है। अतः इस दीपावली से छठ तक सीतारामपुर स्टेशन परिसर में लाइट लगाकर सुंदरीकरण करने को लेकर डीआरएम से अपील की गई है। सीतारामपुर लोको टैंक स्थित तालाब पर जाने वाले अधिकांश श्रद्धालुओं की भीड़ रेलवे के पैदल पुल से होकर गुजरती है। इसलिये रेलवे की ओर से इस तालाब की सफाई कर छठ घाट निर्माण करने की अपील की गयी है। इसके अलावा डीआरएम से छठ घाट के आसपास टैंकर द्वारा जलापूर्ति कराने की मांग की गयी है।

SCROLL FOR NEXT