बर्नपुर : ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सेल इस्को स्टील प्लांट ने गुरुवार को चेतना नामक एक परिवर्तनकारी सीएसआर कार्यक्रम शुरू किया है। यह कार्यक्रम इम्पैक्ट गुरु फाउंडेशन के सहयोग से शुरू किया गया है और इसका उद्देश्य 1,000 से अधिक लोगों को विभिन्न केंद्रीय और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करना, उन्हें पंजीकृत करना और उन्हें इन योजनाओं तक पहुंच प्रदान करना है। बड़ोडांगा गांव में आयोजित उद्घाटन समारोह में सीजीएम आईसी (एचआर) उमेन्द्र पाल सिंह ने चेतना कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह पहल ग्रामीण लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर उनके जीवन में सकारात्मक और स्थायी बदलाव ला सकती है। उन्होंने कहा कि यह पहल सेल इस्को स्टील प्लांट के समावेशी विकास और सामुदायिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। चेतना के माध्यम से सेल इस्को इस्पात संयंत्र जमीनी स्तर पर परिवर्तन के लिए उत्प्रेरक बन रहा है, तथा जिम्मेदार और सतत विकास की अपनी सोच को मजबूत कर रहा है। इस मौके पर सीजीएम आईसी (एचआर) उमेन्द्र पाल सिंह, सीजीएम (सर्विसेस) संजीव रंजन दास, सीजीएम (एचआर) जितेन्द्र कुमार, सीएसआर एवं मानव संसाधन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।