दुर्गापुर : कांकसा ब्लॉक अंतर्गत जाठगड़िया मोड़ से काटाबेरिया मोड़ तक लाखों रुपये की लागत से बनी सड़क मात्र एक महीने में ही टूटने लगी है। सड़क की पिचिंग जगह-जगह से उखड़ रही है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। इस बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले वर्ष बारिश के दौरान यह सड़क कीचड़ से भर जाती थी और दुर्घटनाएं आम बात हो गई थीं। वहीं लोगों की मांग पर सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया, जो लगभग 6 महीने तक चला और हाल ही में एक माह पूर्व ही पूरा हुआ था। इतनी बड़ी राशि खर्च करने के बावजूद सड़क की यह दुर्दशा दर्शाती है कि निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएं हुई हैं। शेख सदय मंडल ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने हल्की क्वालिटी की सामग्री जैसे सूखा पत्थर और पतली परत वाली पिच का इस्तेमाल कर काम को जैसे-तैसे निपटाया है। अब सड़क उखड़ने लगी तो आने वाली बरसात में स्थिति और भी भयावह हो सकती है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रमन शर्मा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कटमनी के कारण ही निर्माण कार्य में लापरवाही हुई है। कांकसा क्षेत्र में पहले भी कई सड़कों की हालत इसी तरह खराब हुई है। करोड़ों की लागत से बनी सड़क एक महीने भी नहीं टिक सकी। सड़क के निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में कटौती की गई है। जिला परिषद सदस्य समीर विश्वास ने स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है। इस सड़क की क्षमता से अधिक भारी वाहन चल रहे हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग से संपर्क में किया गया और जल्द ही सड़क की मरम्मत की प्रक्रिया शुरू होगी।