जामुड़िया : ईसीएल सातग्राम एरिया क्षेत्र के अधिकांश भाग में बंद पड़े चानकों को खत्म करने की मुहिम शुरू की गयी है। इसी क्रम में बंद पिट के चानक को तोड़ने का कार्य गुरुवार से एबी पिट इलाके से शुरू किया गया। यह कार्य ईसीएल के ठेकेदार के माध्यम से शुरू किया गया था। वहीं यहां के लोगों द्वारा विरोध करने के कारण उन्हें जेसीबी मशीन को वापस लेकर जाना पड़ा। इस बारे में गांव के स्थानीय लोगों ने बताया कि ईसीएल के बंद पिट का यह चानक बहुत ही पुराना है। इसी चानक से एबी पिट के सम्पूर्ण इलाके में पीने के लिए पानी की आपूर्ति की जाती है। इसे तोड़ने पर यह पानी दूषित हो जाएगा और यहां रहने वाले सभी लोगों को काफी समस्या उत्पन्न हो जाएगी। वे लोग चाहते हैं कि इस चानक को ऊपर से ढलाई कर बंद कर दिया जाये ताकि यहां इस चानक से यहां के लोगों को प्राप्त होने वाला पानी और भी सुरक्षित हो जाये। इसलिए आज उनलोगों को मजबूरन विरोध करना पड़ा। वहीं चानक तोड़ने आए एक अधिकारी जयदीप धीवर ने बताया कि उन्हें ईसीएल द्वारा ठेकेदार के माध्यम से एक अभियान चलाकर जामुड़िया इलाके में बंद पड़े चानक को तोड़ने का कार्य आरंभ किया गया था जिसमें सर्वप्रथम यह कार्य एबी पिट इलाके से शुरू किया जाना था। यहां के लोगों ने इसका विरोध किया कारण ये लोग यहां बहुत दिनों से रह रहे हैं और इस चानक का पानी अपने घरों में इस्तेमाल करते हैं जिस कारण उन्हें यहा से वापस जाना पड़ रहा है। अब यह कार्य अन्य जगहों पर किया जाएगा।