उद्घाटन करते चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी व समाजसेवी 
आसनसोल

चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने किया कम्युनिटी हॉल का उद्घाटन

सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का उद्देश्य

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 44 स्थित एनएस रोड नतूनहाट क्लब में एक कम्युनिटी हॉल का उद्घाटन चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने किया। बता दें कि 9 लाख के बजट से इस कम्युनिटी हॉल का उद्घाटन किया गया है और जिसे क्षेत्र के सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाया गया है। मौके पर उपस्थित चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि यह हॉल सामुदायिक आयोजनों, बैठकों, और अन्य सामाजिक कार्यों के लिए एक आधुनिक और सुविधाजनक स्थान प्रदान करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस सामुदायिक भवन के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को सुविधाएं मिलेंगी। इससे न केवल सामुदायिक एकता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को अपनी सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों के लिए एक बेहतर मंच भी मिलेगा। उनका प्रयास है कि शहर के हर हिस्से में ऐसी सुविधाएं उपलब्ध हों। इस मौके पर समाजसेवी एवं उद्योगपति नथमल शर्मा, बिनोद गुप्ता, वार्ड कमेटी अध्यक्ष मुकेश शर्मा, बिमल जालान, गोपाल विजयवर्गीय, तृणमूल कांग्रेस जिला सचिव शाहिद परवेज व अन्य लोग उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT