बर्नपुर : माध्यमिक परीक्षा (एसई), 2025 के परिणाम 2 मई, 2025 को सुबह 9 बजे धोषित कर दिये गये थे एवं 9.45 बजे से डब्लयूबीबीएसई.डब्लयूबी. जीओवी.इन पर उपलब्ध हो गया था। वहीं बर्नपुर के सभी स्कूलों के बच्चों में एक खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी कि नतीजे क्या होंगे। माध्यमिक परीक्षा में होने वाले सभी स्कूल के टॉपर होने वाले बच्चों के नाम इस प्रकार हैं- बर्नपुर गर्ल्स हाई स्कूल (एचएस) की रचना चक्रवर्ती 597(85.28%), बर्नपुर ब्यॉज हाई स्कूल (एचएस) के दीपेंद्र कुमार दास 540 (77.14 %), संत मेरी गोरिटी (एचएस) की पराग्या शर्मा 609(87%), बर्नपुर श्री गुरुनानक हाई स्कूल फॉर गर्ल्स की अंजली कुमारी 573 (81.8%), बारी विद्यालय हाई स्कूल (एचएस) के नैतिन कुमार सिंह 518(74%), महात्मा गांधी हाई स्कूल की प्रिया सिंह 527 (75.28%), नरसिंह बांध हिंदी हाई स्कूल के सुरजीत मित्रा ने 331 (47.28%) अंक प्राप्त किए हैं।