बीएसएफ के ससुराल में खुशी में मिठाई बांटते 
आसनसोल

बीएसएफ जवान की रिहाई पर ससुराल में बंटी मिठाइयां, खुशी का माहौल

दुर्गापुर : पाकिस्तान में बंद बीएसएफ जवान की सही सलामत वतन वापसी की खबर से परिजनों समेत लोगों में जश्न का माहौल है। दुर्गापुर स्थित बीएसएफ जवान की ससुराल में मिठाइयां बांटी गई। बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव पंजाब में भारत-पाक सीमा पर फिरोजपुर में ऑपरेशनल ड्यूटी पर थे। ड्यूटी के दौरान उसे पाकिस्तान रेंजर ने पकड़ लिया था। अंततः 22 दिनों के बाद पंजाब में अटारी-वाघा सीमा पर पाकिस्तान से वापस लाया गया। दुर्गापुर दो नंबर ब्लॉक तृणमूल के अध्यक्ष उज्ज्वल मुखर्जी दीघा के जगन्नाथ धाम से प्रसाद लेकर दुर्गापुर ट्रंक रोड स्थित पूर्णम के ससुराल पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता भी मौजूद। ससुर शिवधनी गुप्ता ने कहा कि खबर मिली कि उनका दामाद वापस आ गया है। इससे पहले परिवार के लोग काफी डरे हुए थे। इस दौरान परिजनों समेत स्थानीय लोगों में मिठाइयां बांटी गई।

SCROLL FOR NEXT