आसनसोल

यूनियन चुनाव कराने की मांग को लेकर बीएमएस ने की गेट मीटिंग

समान वेतन को लेकर उठाये गये मुद्दे

बर्नपुर : भारतीय मजदूर संघ बर्नपुर शाखा की ओर से स्कोब गेट के पास एक पथसभा का आयोजन रखा गया। बता दें कि सेल आईएसपी में मान्यता प्राप्त यूनियन चुनाव कराने की मांग सहित ठेका कर्मियों का वेतनमान समान कराने की मांग को लेकर शुक्रवार शाम बीएमएस की ओर से स्कोब गेट के सामने पथसभा की गयी। इस दौरान बीएमएस के पदाधिकारियों ने कहा कि आईएसपी के चार यूनियन यहां चुनाव कराना नहीं चाहते हैं। कोर्ट से स्टे ऑर्डर लाकर इसे बाधित करने का प्रयास किया गया है जिसके विरोध में बीएमएस ने हाईकोर्ट के डबल बेंच में अपील की थी जिसकी सुनवाई 9 जून को होनी थी, लेकिन किसी कारणवश सुनवाई नहीं हो सकी। इसे लेकर बहुत जल्द सुनवाई होगी। साथ ही पदाधिकारियों ने कहा कि दुर्गापुर स्टील प्लांट में ठेका कर्मियों का जो वेतन है, वही वेतन सेल आईएसपी के ठेका कर्मियों को भी मिलना चाहिए और आईएसपी में यूनियन चुनाव कराने के लिए बीएमएस हर संभव प्रयास कर रहा है। इस मौके पर बीएमएस से संबंद्ध बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ के जनरल सेक्रेटरी संजीत बनर्जी, संजीत प्रसाद, महेश बनर्जी, संतोष झा, दीपक सिंह, अंकित अवस्थी, श्रीकांत साह, अमित सिंह, प्रभात कुमार सहित काफी संख्या में बीएमएस के कर्मी एवं समर्थक मौजूद थे।

SCROLL FOR NEXT