रक्तदान शिविर में रक्तदान करते लोग 
आसनसोल

खड़गपुर के गोलबाजार में रक्तदान और छात्रवृति शिविर का आयोजन

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के गोलबाजार में स्थित रवींद्र इंस्टीट्यूट में शुक्रवार को रक्तदान और छात्र वृति शिविर का आयोजन किया गया। खड़गपुर इंद्रजीत गुप्ता वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले आय़ोजित इस शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में कई महिलाओं ने भी रक्त दिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के कुल 24 छात्र छात्राओं को 2 हजार रुपये की छात्रवृत्ति भी दी गयी। इस मौके पर वाम नेता विप्लव भट्ट, एमएस हुसैन, अतनु दास, असित पांजा, अरूप भट्टाचार्य, संजीव दास, अभिजीत मल्लिक, प्रबीर गुप्त, विभु कानूनगो समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। शिविर के पहले पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री दिवंगत इंद्रजीत गुप्ता, श्रमिक नेता एनसीराय चौधरी और वासुदेव घोष की तस्वीर पर लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धानिवेदन भी व्यक्त किया। इसके अलावा एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी यहां किया गया। कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों ने हर वर्ष रक्तदान शिविर का आय़ोजन करने और गरीब छात्र छात्राओं को छात्रवृति देने पर आयोजक संगठन से जुड़े प्रत्येक सदस्यों की भूरि-भूरि सराहना की।

SCROLL FOR NEXT