आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 44 सरकारी कुआं के पास 44 नंबर वार्ड तृणमूल की तरफ से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने करीब 200 जरूरतमंदों को कंबल देकर उन्हें ठंड से बचने का सुझाव दिया। मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कड़ाके की ठंड को देखते हुये वार्ड 44 तृणमूल की तरफ से कंबल वितरण किया गया, जहां 200 लोगों को कंबल दिया गया। साथ ही कहा कि अभिषेक बनर्जी द्वारा पूरे बंगाल में एसआईआर को लेकर जो आंदोलन किया जा रहा है, इसके बारे में भी यहां उपस्थित जनता को बताया गया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ही हैं जो केंद्र सरकार के एसआईआर की प्रक्रिया में जो गलतियां हुई हैं उनको दिखा रही हैं और उन्हें सुधारने के लिए केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर लगातार दबाव बना रही है। इस मौके पर वार्ड अध्यक्ष मुकेश शर्मा, बिमल जालान, मोहम्मद पुतुल, साजिद अंसारी उर्फ गुड्डू, अमन खान, बिलू भगत, सायरा चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।