आसनसोल

जरूरतमंद मरीजों के बीच बांटे गये कंबल

अस्पताल के सुपर डॉक्टर निखिल चंद्र दास ने कार्यों की प्रशंसा की

आसनसोल : ठंड शुरू होते ही आसनसोल सिख वेलफेयर सोसाइटी और आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से कंबल वितरण किया गया। गौरतलब है कि दोनों संस्थाओं ने मिलकर आसनसोल जिला अस्पताल में 130 कंबल जरूरतमंद मरीजों को दिया। वहीं जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अस्पताल के सुपर डॉक्टर निखिल चंद्र दास ने सिख संगत के निरंतर सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह संस्था पहले भी कई बार अस्पताल के मरीजों की सहायता कर चुकी है। उन्होंने बताया कि 130 कंबलों का यह दान ठंड के मौसम में मरीजों के लिए बड़ी राहत है। आसनसोल सिख वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि गुरु साहिब की कृपा से सभी सदस्य अपनी आय का दसवां हिस्सा सामाजिक और सिख समाज के हित में समर्पित करते हैं। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के सुपर के अनुरोध पर ही आज ये 130 कंबल मरीजों के लिए प्रदान किए गए हैं। इस मौके पर जसपाल सिंह, गुरदीप सिंह डंग, गुरु सिंह चौधरी, संतोष सिंह, सोनू सिंह, सुखविंदर सिंह, दलजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह उर्फ बॉबी, त्रिप्ता सेनी उपस्थित थे।

SCROLL FOR NEXT