भाजपा की शहीद श्रद्वांजलि सभा के लिए बनाया जा रहा मंच 
आसनसोल

टीएमसी की शहीद सभा के जवाब में सोमवार को खड़गपुर में भाजपा करेगी शहीद श्रद्धाजंलि सभा

नेताओं ने रविवार को अरोरा चौक में जाकर मंच निर्माण का जायजा लिया

खड़गपुर : तृणमूल कांग्रेस की 21 जुलाई को कोलकाता में होने वाली शहीद सभा के जवाब में भाजपा पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में उसी दिन शहीद श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन करेगी। भाजपा की यह सभा अरोरा चौक में किय़ा जाएगा। जिसके लिए यहां पर एक विशाल मंच बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिला भाजपा के अध्यक्ष समित मंडल, ओम प्रकाश सिंह, पारसनाथ सिंह, टिंकु यादव, मनोज दे आदि दलीय नेताओं ने रविवार को अरोरा चौक में जाकर मंच निर्माण का जायजा लिया। भाजपा के नेताओं ने कहा कि इस सभा में राज्य भाजपा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष समेत तमाम दलीय नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसके अलावा टीएमसी समेत विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े काफी लोग इस दिन भाजपा में भी शामिल होंगे। जिला भाजपा अध्यक्ष समित मंडल ने आरोप लगाया कि टीएमसी की शहीद सभा पूरी तरह से मिथ्या है। क्योकि वाममोर्चा के शासनकाल के दौरान कोलकाता में पुलिस की फाय़रिंग में कांग्रेस कार्यकर्ता शहीद हुए थे। उस दौरान टीएमसी का जन्म भी नहीं हुआ था, लेकिन आज ममता बनर्जी कांग्रेस के शहीद कार्यकर्ताओं के नाम पर शहीद सभा का आयोजन कर मिथ्या राजनीति कर रही है। भाजपा के नेताओं का कहना है कि टीएमसी के शासनकाल के दौरान पूरे राज्य़ में भाजपा के 250 कार्यकर्ताओं की हत्या हुयी है। भाजपा के शहीद कार्यकर्ताओं को श्रद्धाजंलि देने के लिए पार्टी की ओर से रविवार को खड़गपुर में शहीद सभा का आयोजन किय़ा जाएगा।

SCROLL FOR NEXT